देहरादून
दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य में एयर कनेक्टिविटी के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं सड़कों के जाल पर्यटन व्यवसाय समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हुई जिसमें केंद्रीय हाईकमान से उन्हें आश्वासन भी मिला और भविष्य की योजनाओं पर काम करने का एक रोडमैप भी।। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार काम करती आ रही है जिसका लाभ राज्य के लोगों को भविष्य में मिलने भी लगेगा।। 2023 तक कई ऐसी योजनाएं होंगी जो धरातल पर दिखाई देंगी जिसका लाभ राज्य के लोग उठा सकेंगे।।