उत्तराखंड की तरक्की में मातृ-शक्ति की सबसे बड़ी भूमिका: धामी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड की मातृ-शक्ति ने हमेशा इतिहास रचा है—राज्य आंदोलन में उनका नेतृत्व हो या परिवार और समाज को संभालने की जिम्मेदारी, महिलाओं ने हर मोर्चे पर अपनी ताक़त और समर्पण साबित किया है। आज यही मातृ-शक्ति शिक्षा, स्वरोज़गार और स्वयंसहायता समूहों के ज़रिए राज्य की प्रगति की नई पहचान बना रही है। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं के सुरक्षा और सशक्तिकरण पर सरकार के प्रयास अब परिणाम देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मातृ-शक्ति ने राज्य की स्थापना से लेकर अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने तक हमेशा अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री का कहना था कि उत्तराखंड की महिलाएं परिश्रम और कौशल से भरपूर हैं और उनके बनाए उत्पादों की मांग अब देश और विदेश दोनों में लगातार बढ़ रही है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ धाम से यह कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रगति और विकास यात्रा में सबसे बड़ा योगदान महिलाओं का होगा और मातृ-शक्ति ही आने वाले समय में सबसे बड़ी क्रांति की वाहक बनेगी।
