नशे की तस्करी करके वालो की करोड़ो की संपत्ति चल एवं अचल संपत्ति सीज एसटीएफ। Uttarakhand 24×7 Live news

0
Screenshot_20231214-204032_Gallery

कहते हैं बुरे काम का बुरा नतीजा ही होता है। नशे की तस्करी करके लाखो की संपत्ति बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती करते हुए उनकी चल एवं अचल संपत्ति को सीज किया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऋषिकेश के कुंजाग्रांट से जून में 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों आरोपियों के पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। एसटीएफ ने इन दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि इन दोनों ने नशे की तस्करी कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।
इनके ऊपर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ ने इन दोनों तस्करों से एक करोड़ की संपत्ति जब्त की है। वहीं लेनदेन में इस्तेमाल होने वाले इनके अकाउंट भी फ्रीज़ किये गए हैं।

सीज की गई अवैध सम्पत्ति का विवरण

एक प्लाट क्षेत्रफल 232.34 वर्ग मीटर ग्राम कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर देहरादून। बाजारी मूल्य ₹25 लाख

एक प्लाट क्षेत्रफल 55.76 वर्ग मीटर ग्राम कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर देहरादून। बाजारी मूल्य ₹17 लाख

एक प्लाट क्षेत्रफल 121.04 वर्ग मीटर ग्राम कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर देहरादून। बाजारी मूल्य ₹20 लाख

एक आवासीय भवन ग्राम कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर देहरादून, बाजारी मूल्य ₹30 लाख

फ्रीज किए गए बैंक खातों का विवरण

स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा हर्बटपुर विकासनगर देहरादून (अभियुक्त शराफत अली)

स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा हर्बटपुर विकासनगर देहरादून (अभियुक्त सलमान)

स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा हर्बटपुर विकासनगर देहरादून (अभियुक्त शराफत का भाई रिकाकत)

पंजाब नेश्नल बैंक शाखा धर्मार्मावाला थाना सहसपुर देहरादून
(अभियुक्त शराफत अली)

एच०डी०एफ०सी० बैंक शाखा हर्बटपुर विकासनगर देहरादून (अभियुक्त शराफत अली की मां साउदा)

जब्त किए गए वाहनों का विवरण

एक मोटर साइकिल बुलेट, कीमत ₹2 लाख

स्विफ्ट मारूती कार, कीमत- ₹ 9 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed