जनसुनवाई में आई 100 से अधिक शिकायतें। Uttarakhand 24×7 Live news
जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में देहरादून स्थित ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज करीब 100 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि से सम्बन्धित प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, बिजली , पानी,आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें ताकि किसी को भटकना न पड़े। कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया है।
