Jim Corbett National Park : जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक खूंखार बाघिन ने टूरिस्टों की जिप्सी पर अटैक करने की कोशिश करती है। वायरल वीडियो रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग का बताया जा रहा है।
मंगलवार दोपहर दो बजे टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी को जा रहा थी। ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी। बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई। इस पर बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर घात लगाकर अचानक अटैक करने की कोशिश करने लगी जिसमें टूरिस्टो भी चीख-पकार करने लगें। गनीमत रही कि बाघिन ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया और वह जंगल की ओर चली गई।
सीतावानी पर्यटन जोन मे भ्रमण के दौरान जिप्सी चालक द्वारा बाघ को उत्तेजित व आक्रामक करने का वीडियो वायरल जमकर हो रहा हैं। जिसमे बाघ जिप्सी पर सफारी कर रहे पर्यटको पर हमला करने ही वाला है ऐसा प्रतीत होता दिखाई दे रहा है। जिस पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वाहन, चालक तथा जिप्सी स्वामी को चिन्हित कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं मे केस वाहन स्वामी व जिप्सी चालक दोनो पर दर्ज किया जा रहा है तथा उक्त वाहन व वाहन चालक को हमेसा के लिए पर्यटन जोन मे प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की है।