crime Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Trending Uttarakhand

ऋषिकेश रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं का किया पुलिस ने खुलासा। Uttarakhand 24×7 Live news

देहरादून के डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कोतवाली ऋषिकेश एवं थाना रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 24 तारीख को पंकज गुप्ता ऋषिकेश थाने में तहरीर दी थी पंकज गुप्ता ने तहरीर में बताया कि 8:30 बजे त्रिवेणी घाट पर गंगा जी में स्नान करने गया था मैंने अपना लो व घाट किनारे निकाल कर रखा था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसमें मेरा पर्स जिसके अंदर कुल 50,000 व आधार कार्ड था दलीप सिंह कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास आने वाले वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया इसके अलावा कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया वीर के द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि त्रिवेणी घाट पर चोरी की घटना करने वाला एक गिरोह जिसमें करीब 10, 11 सदस्य हैं यह गिरोह ऋषिकेश के गंगा किनारे घाटों पर कहीं मौजूद है पुलिस टीम ने ऋषिकेश के गंगा किनारे घाटों पर चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों के सामान व नकदी की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से ₹50000 नगद दो आधार कार्ड तीन लेदर के पर्स इसके अलावा ₹29200 नगद दो गोल्डन कलर की घड़ी वह 16 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के बरामद किए गए इन सब से यह माल बरामद किया गया अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
वहीं थाना रायवाला में हुई चोरी की घटना का खुलासा डीआईजी/ एसएसपी देहरादून ने किया रायवाला पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया साथ ही ₹7,00,000 कीमत की ट्रैकिंग मशीन को भी बरामद किया दलीप सिंह कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की नेपाली फार्म क्षेत्र से मशीन चोरी की गई थी उक्त मशीन को स्विफ्ट कार से भानियावाला की तरफ से हरिद्वार होते हुए दिल्ली जा रहे हैं पुलिस टीम के द्वारा गणेश्वर मंदिर के पास हाईवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग प्रारंभ की गई चेकिंग के दौरान भानियावाला की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्या डीएल 09
सीएएस 7243 आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया जिसमें 3 व्यक्ति बैठे थे चालक का नाम रोहित अभिषेक व मसरूर आलम जिनके कब्जे से फॉल्कन कंपनी की ट्रैकिंग मशीन जिसकी कीमत ₹700000 है इसके अलावा स्विफ्ट कार जिसका नंबर डीएल09 सीएएस 7243 है इनको भानियावाला से गिरफ्तार किया गया है दलीप सिंह कुमार ने बताया कि इन्हें समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *