त्योहारी सीजन में मिलावटखोर अधिक सक्रिय हो जाते हैं। अपने निजी लाभ के लिए मिलावटखोर आम जनता को मिलावटी सामान बेचकर उन्हें मौत के मुंह में धकेलने से भी बाज नहीं आते हैं। हालांकि त्योहार के वक्त प्रशासनिक अमला अधिक सक्रिय हो जाता है और ऐसे लोगों की धरपकड़ तेज हो जाती है। होली के त्योहार को देखते हुए जगह -जगह छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। राजधानी देहरादून में मिलावटी मिठाईयां और समान बेचने वालों की शिकायत के बाद प्रशासन ने कई जगह पर छापेमारी की। इसी कड़ी में देहरादून में एक स्टोर पर प्रशासन ने छापा मारा जहां हिट की बोतल में
होली के कलर बेचे जा रहे थे। हिट की बोतलों में कलर बेचकर जनता के साथ खिलवाड़ हो रहा था। मौके पर काफी मात्रा में हिट की बोतलें पाई गई थी। इस मामले में प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए दुकान का चालान भी किया और आगे की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।