छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच टक्कर। Uttarakhand24×7livenews

0
VideoCapture_20221224-151445.jpg

देहरादून
उत्तराखंड में 123 महाविद्यालयों में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में देहरादून के डीएवी महाविद्यालय में भी बड़ी संख्या में युवा वोटिंग के लिए कॉलेज पहुंचे हैं। एक तरफ एबीवीपी के सामने अपने पिछले 14 सालों के रिकॉर्ड को बनाए रखना चुनौती होगा तो वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई के लिए अपने 14 साल के वनवास को तोड़ना बड़ी चुनौती होगा। पिछले 2 साल से मतदान न कर पाने वाले युवाओं में इस बार अपना अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुकता दिखाई दी है। डीएवी महाविद्यालय में बड़ी संख्या में युवा कॉलेज में मतदान के लिए पहुंच रहे हैं खास बात यह है कि इसमें छात्राओं की बड़ी संख्या शामिल है। यूं तो शासन चुनाव अध्यक्ष महासचिव सचिव उपाध्यक्ष में तमाम पदों के लिए हो रहा है लेकिन चुनाव में सबसे ज्यादा ध्यान अध्यक्ष और महासचिव पद को लेकर है इसमें अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई सीधे तौर पर आमने-सामने हैं हालांकि पिछले 14 सालों से एनएसयूआई इस कॉलेज में जीत दर्ज नहीं करा पाई है लेकिन इस बार एनएसीआई को उम्मीद बेहद ज्यादा दिख रही है। वही एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि वह अपने रिकॉर्ड को कायम रखेंगे।
मतदान को लेकर युवाओं में दिख रही उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से महाविद्यालयों में चुनाव नहीं हो पाए हैं। युवाओं का कहना है कि उनके द्वारा उन्हीं लोगों को वोट दिया जाएगा जो महाविद्यालय की स्थिति को सुधारने के लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed