दिल्ली बैठक उत्तराखंड के बीजेपी दिग्गजों ने चुनाव को लेकर विस्तार में किया मंथन। Uttarakhand24×7livenews
दिल्ली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित उत्तराखंड के सभी सांसदों ने दिल्ली में बैठक की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर जुटे इन दिग्गजों ने आगामी चुनावों को लेकर विस्तार से मंथन किया। इस बैठक में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी मौजूद है रहे।
बैठक में जी-20 के ऋषिकेश में होने वाले दो कार्यक्रमों के संबंध में विमर्श किया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड में अगले साल नवंबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भी रणनीति तय की गई।
