अंकिता मर्डर केस में जल्द चार्जशीट दायर करेगी पुलिस। Uttarakhand24×7livenews
देहरादून
उत्तराखंड के हाईप्रोफाइल अंकिता मर्डर केस में पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है। जिसके लिए सभी साक्ष्य पुलिस के द्वारा जुटा लिए गए हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर वी.मुरुगेशन का कहना है कि अंकिता मर्डर केस में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपियों के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी चार्जशीट में भेजी जाएगी। साथ ही एडीजी का कहना है कि हत्याकांड से जुड़े मामले में पर्याप्त साक्ष्य पुलिस के पास आ चुके हैं। लिहाजा अब पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने में कोई दिक्कत नहीं हैं। हालांकि डीजिटल साक्ष्य को लेकर पुलिस लगातार काम करती रहेगी।
