देहरादून
1971 में भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को भारतीय सेना ने करारी शिकस्त दी थी। उस वक्त पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना। 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के आगे सरेंडर किया था। इस दिन को पूरे देश में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। विजय दिवस को लेकर उत्तराखंड सैनिक कल्याण विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 16 दिंसबर को विजय दिवस के मौके पर राजधानी दून के गांधी पार्क में 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने की साथ ही सैनिक और वीर नारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल ने बताया कि विजय दिवस प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जायेगा। देहरादून स्थित गांधी पार्क में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण 1971 युद्ध के सैनिक और शहीदों की वीरांगनाएं होंगी, जिन्हें आमंत्रण दिया गया है और कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।