कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान कांग्रेस को कमजोर करने वालों को दिखाएंगे घर का रास्ता। Uttarakhand24×7livenews
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को कमजोर करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है और चिह्नित करने का काम चल भी रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो कांग्रेस में रहते हैं लेकिन उनका प्रेम बीजेपी के लिए होता है। ऐसे लोग कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं और उन लोगों की सूची बनाई जा रही है। उन्हें जल्दी घर बिठा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनको घर बिठाने का काम करें।
