उत्तराखंड शीतकाल चार धाम यात्रा को लेकर नई कवायद। Uttarakhand24×7livenews
देहरादून
उत्तराखंड में शीतकाल के दौरान चार धाम यात्रा को लेकर अब नए सिरे से कवायद की जा रही है बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिस तरह से चारधाम यात्रा चलती है शीतकाल के दौरान यात्री जरूर आते हैं लेकिन इसमें ग्रीष्मकाल की तरह शीतकाल में तीर्थयात्री नहीं पहुंच पाते। उसके प्रचार-प्रसार के लिए हम योजना बना रहे हैं। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि शीतकाल के दौरान बाबा केदार के गद्दी स्थल उखीमठ स्थित ओमकारेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए प्रथम चरण की डीपीआर तैयार कर ली है और दूसरे चरण की डीपीआर के लिए काम किया जा रहा है। जनवरी से वहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसी के साथ त्रियुगीनारायण मंदिर के सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण के लिये भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह से जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो गया है। वहां पर पार्किंग के लिए जो समस्या है उसका हल निकाला जा रहा है।
