देहरादून उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, वही यातायात पुलिस ने शहर की लगभग 900 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की है जिनमें से 600 वाहन भी सीज किए गए हैं ।कार्यवाही में यातायात पुलिस ने अब तक 419 वाहनों के मॉडिफाइड साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में जमा किए, जिन्हें आज देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रोड रोलर से नष्ट किया गया। इस दौरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही कर रही है अभी पहले चरण में लगभग 14 वर्कशॉप पर कार्यवाही का नोटिस भेजा जा चुका है ,उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी हाल में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं होने देगी, आपको बता दें कि देहरादून में लगातार युवा बाइकर्स दुपहिया वाहन पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज निकालना और प्रेशर होरन थे ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था, जिससे कि सड़क पर चलने वाले लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वहीं यातायात पुलिस अधीक्षक ने सभी के खिलाफ कार्यवाही की है।
Related Articles
जानिए राजधानी देहरादून में कहां पकड़ा गया आदमखोर गुलदार लोगों ने ली चैन की सांस। Uttarakhand24×7livenews
राजधानी देहरादून के नथूवावाला बालावाला क्षेत्र में पिछले कई महीनों से आतंक का पर्याय बना गुलदार, आज वन विभाग और स्थानीय लोगो की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। आपको बताते चलें कि पिछले कई महीनों से गुलदार आबादी वाले क्षेत्र में घूम रहा था जो कई बार सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ […]
दान के लिए QR कोड वाले बोर्ड लगाने पर बीकेटीसी सख्त, होगी एफआईआर। Uttarakhand 24×7 Live news
आखिर P.T.M से कौन करा रहा है डिजिटल दान..? किसने लगाए बदरीनाथ और केदारनाथ में पेटीएम कोड..? दान के लिए QR कोड वाले बोर्ड लगाने पर बीकेटीसी सख्त, होगी एफआईआर केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर में कई स्थानों पर दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगाने के मामले में बीकेटीसी ने पुलिस को तहरीर दी […]
मंत्री अग्रवाल ने काफिला रोक सड़क दुर्घटना में चोटिल व्यक्ति को निजी वाहन से भेजा अस्पताल। Uttarakhand 24×7 Live news
ऋषिकेश विधानसभा से देहरादून जाते वक्त तीन पानी फ्लाईओवर पर एक सड़क दुर्घटना होने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना काफिला रोका और घायल व्यक्ति की सुध लेते हुए मौके पर एक निजी वाहन से अस्पताल भेजा जबकि पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के […]