देहरादून में किसानों की महापंचायत चल रही है, किसान अपनी विभिन्न मांगों के पूरा न होने से सरकार से नाराज हैं और इसी के चलते महापंचायत कर रहे हैं। किसानों की मुख्य मांगे हैं,, सभी फसलों एमएससी की गारंटी सरकार दे। इसके अलावा किसान लगातार कर्ज माफी की मांग भी कर रहे हैं, किसानों का कहना है कि देश भर में कर्ज की वजह से कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं उनका कर्ज माफ किया जाए। देश में हर साल खराब होने वाली फसलों का नुकसान किसानों को झेलना पड़ता है, ऐसे में प्रभावी फसल बीमा योजना की मांग भी किसानों ने की है। किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश से भी अधिक हालात किसानों के खराब हैं। ना तो उसे गन्ने का समय से बकाया भुगतान मिल रहा है न हीं उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान आखिर कब तक सड़क पर बैठे। अब तो उन्हें भी सड़क पर बैठते बैठते शर्म आने लगी है। हम अपनी बात लेकर कहां जाएं यहां कोई सुनने वाला नहीं है। आज किसानी घाटे का सौदा हो गया है किसानो को बचाने की जरूरत है, लेकिन सरकार अंधी गूंगी हो गई है। महापंचायत के बाद किसानों ने अपनी मांग पत्र प्रशासन को सौंपा और जल्दी उचित निर्णय की उम्मीद जताई।
Related Articles
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए। जिन प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया जाना उनकी यथासंभव सहमति के आधार पर शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाए। जिन परिवारों को विस्थापन किया जायेगा, […]
अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत अब इन जगहों पर की गई कार्रवाई जानिए। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। घंटाघर से दिलाराम चौक, ब्रहमकमल चौक, कैनाल रोड, डाईवर्जन, सहारपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला चौक जीएमएस रोड आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने […]
सीएम धामी ने खटीमा में शहीद सम्मान यात्रा में प्रतिभागकर शहीदों के आश्रितों को शॉल उढाकर व ताम्रपत्र भेंटकर किया सम्मानित । UK24X7LIVENEWS
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शहीद सम्मान यात्रा में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सैनिक पुत्र होने के नाते मुझे इस सम्मान यात्रा में सम्मिलत होने पर गर्व महसूस हो रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के आश्रितों को शॉल उढाकर व ताम्रपत्र भेंटकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवान […]