देहरादून
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस के नेता इस पर खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे महिला विरोधी करार दिया है।
पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए करन माहरा ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग कांग्रेस में दिखते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को भाजपा ज्वाइन करा रखी है। माहरा ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस में कई एजेंट छोड़ रखे हैं, जो दिन भर कांग्रेस दफ्तर में बैठते हैं, लेकिन शाम को भाजपा नेताओं से उनके घर पर मिलते हैं। कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यह बयान देकर सभी को चौंका दिया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होने लगा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के गर्लफ्रेंड वाले बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कहा है कि यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह बयान महिला विरोधी है। वायरल हो रहे बयान में करन माहरा कह रहे हैं कि कुछ लोग दिखते कांग्रेस में हैं जबकि गर्लफ्रेंड को भाजपा में ज्वाइन कराते हैं।