देहरादून
उत्तराखंड में एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने की पहल तेज हो गई है। इन्वेस्ट इंडिया की ओर से इसमें उत्तराखंड के 13 जिलों से 13 अलग-अलग प्रोडक्ट्स चुने गए हैं। इनमे अल्मोड़ा से बाल मिठाई, उत्तरकाशी से लाल चावल जैसे प्रोडक्ट हर जिले से चुने गए हैं। इन्वेस्ट इंडिया का मकसद लोकल उत्पादों को ग्लोबल लेवल तक ले जाने का है। ओडीओपी को और भी बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्लेटफार्म पर भी बाजार रखा गया है।
इन्वेस्ट इंडिया से जिगिशा तिवारी और उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल ने बताया कि ऐसे प्रयासों से उत्तराखंड के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक नई पहचान मिल सकेगी। इन सभी उत्पादों को बनाने वाले लोगों को भी उचित दाम दिया जा सकेगा।