देवभूमि उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली के जन्मदिवस पर महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की तरफ से राज्य की 12 महिलाओं को अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट और साहसिक कार्य करने पर *राज्य स्त्री शक्त तीलू रौतेली पुरस्कार* दिया गया। वही कार्यक्रम में राज्य की 35 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में राज्यपाल गुरमीत सिंह और महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सभी लाभार्थियों को पुरस्कार दिया गया
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने राज्य की सभी महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करें और समाज की अन्य महिलाओं को भी अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करें।कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वेतनमान को लेकर चिंता जताई उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों राज्य में कार्य कर रहे हैं उस तरह से उन्हें वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। वही उत्तराखंड के 13 जिलों में से 12 जनपदों की महिलाओं को ही तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया,जबकि टिहरी जनपद को इस पुरस्कार से अछूता रखा गया, इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह जांच का विषय है कि आखिरकार टिहरी में महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन क्यों नहीं किया…