देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी बस दुर्घटना के बाद त्वरित गति से की गई राहत और बचाव कार्य पर प्रशासनिक अमले की प्रशंसा की है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से तेजी से की गई कारवाई की भी जमकर तारीफ की। उत्तरकाशी के यमुनोत्री में हुई बस दुर्घटना के मामले में उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की मध्य प्रदेश में भी प्रशंसा हो रही है। घटना के बाद मुख्यमंत्री धामी रात में कंट्रोल रूम पहुंचे और पूरी रात अफसरों के संपर्क में रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीएम धामी सुबह मौके पर भी गए और सभी शवों को जौलीग्रांट लाकर उन्हें उनके गांव को रवाना होने तक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पर इस कार्रवाई के लिए सभी विभागों और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी वह प्रशंसा करते हैं। जिन्होंने इतनी तत्परता से देहरादून आकर सभी विभाग के साथ बैठक करने के साथ ही पूरी रात समय समय पर अफसरों के संपर्क में रहे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है इस घटना के बाद जो राहत बचाव के कार्य में तेजी दिखी वह प्रशंसनीय है।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित ऐप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड-1064 का शुभारंभ किया ।
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित ऐप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड-1064 का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस ऐप का क्रियान्वयन मजबूती के साथ किया जाएगा । सीएम धामी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से जुड़ी शिकायतों मिलेंगे उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाएगा । मुख्यमंत्री […]
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में स्थित, आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।
देहरादून उत्तराखंड के 9 जिलों में आज मौसम विभाग का रेड अलर्ट है। ऐसे में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश बरस भी रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बाद नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में स्थित, आपदा कंट्रोल […]
सिल्वर पदक विजेता स्नेहा राणा का जोरदार स्वागत
देहरादून कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ…जिसमे भारतीय एथलीटों नें शानदार प्रदर्शन किया वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी खेल में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया भारत की क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल मिला है,अपने टीम के लिये बेहतरीन प्रर्दशन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट […]