उत्तराखंड में लगातार भर्तियों को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं वहीं अब एक लेटर बम ने उत्तराखंड में हलचल मचा दी है तो वही राजनीति में भी अब भूचाल आ गया है मामला चर्चाओं में रहने वाली कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के लेटर बम का है जहां उन्होंने एक लेटर अपने विभाग को लिखा है जिसमें 4 लोगों की नियुक्ति करने की बात कही गई है जिस पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है जहां एक और बीजेपी नेता रेखा आर्य का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं इसमें साफ तौर पर मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि यदि रेखा आर्य की ओर से कोई पत्र नियुक्ति को लेकर जारी किया गया है तो यह गलत है ओर यदि किसी की कोई समस्या का निराकरण को लेकर पत्र लिखा गया है तो यह उनका कर्तव्य है बीजेपी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है वही नियुक्ति लेटर को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर हो चुकी है कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नियुक्तियों को लेकर लगातार उत्तराखंड में जांच हो रही है वहीं दूसरी ओर बीजेपी की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पत्र लिखकर चार लोगों को नियुक्त करने की बात कही है जिससे साफ होता है कि बीजेपी कहीं ना कहीं इस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
