धाकड़ धामी के निर्देशों का दिख रहा असर अब UKSSSC मामले में धरा गया ये गुर्गा। UKLive24
देहरादून, यूकेएसएसपी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों का असर दिखने के साथ साथ योग्य मेहनती युवाओं को किसी भी कीमत में परेशान न होने देने का साफ संदेश सामने आया है। राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान के नेतृत्व में युवा अभ्यर्थियो ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना दर्द रखा मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि मेहनती अभ्यर्थियों के लिये सरकार रास्ता निकालने जा रही है।
वीओ1- राज्य गठन के बाद शायद पहली बार ऐसा होगा कि किसी बडे संगठित अपराध व युवाओं के साथ हो रहे बडे अपराध के खिलाफ सीधा मुख्यमंत्री ने एक्शन लेते हुये एक बडा फैसला ले लिया है। यूकेएसएसी पेपर लीक मामले में करीब 40 दिन की जांच में 30 अपराधियों की अरेस्टिंग हो चुकी है इसमें नकल माफिया व एक पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष करीबी हाकम सिंह केंद्रपाल व इसके नेटवर्क को एसटीएफ ने तोडकर रख दिया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने गोवा तक सफर तय करते हुये आरोपी को धऱ दबोचा है। इन सबके बीच सरकार ने पूर्व में हुये एग्जाम में जिनकी भर्ती हो चुकी है जैसे वन व पुलिस भर्ती के भी जांच दिये है। इन सबके बीच सरकार ने ऐसे अभर्थियों को अश्वस्त किया है कि किसी भी कीमत पर मेहनती युवाओं की अनदेखी नही होगी। मुख्यमंत्री से युवाओं की मुलाकात कराने वाले रविंद्र जुगरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी रहे है उन्होने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना भी की है
