कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान, भर्ती घोटाले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भर्ती घोटाले में कहा कि यह पुष्कर सिंह धामी की सरकार है और पुष्कर सिंह धामी की सरकार में कितना भी बड़ा नेता हो कितना बड़ा सफेदपोश हो कोई आईएएस हो उसको बख्शा नहीं जाएगा और हाल में ही एक आईएएस को जेल भेजने का काम पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने किया है। उन्होने कहा कि भर्ती घोटाले में कितना भी बड़ा व्यक्ति होगा उसको जेल भेजने का काम पुष्कर सिंह धामी की सरकार करेगी। गणेश जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में आपदा आ रही है परंतु उनकी विधानसभा सबसे ज्यादा प्रभावित है एक हफ्ते पूर्व मालदेवता में आई आपदा में 5 लोगों मौत हो गई थी। वह काठबंगला क्षेत्र में मलवा आने से एक मकान दब गया जिसमें 10 महीने के बच्चे के साथ दो महिलाओं की मौत हो गई। उन्होने बताया कि आपदा प्रबंधन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी महिलायें और बच्चों को नहीं बचाया जा सका। उन्होने कहा कि आपदा को रोका नहीं जा सकता है परंतु इस संकट की घड़ी में पुष्कर सिंह धामी की सरकार हर आपदा प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है सरकार पूरी तरीके से संवेदनशील है।