एक देश एक चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष की क्या है राय जाने।Uttarakhand 24×7 Live news

0
delhi-india-may-23-2023-260nw-2306939329

इन दिनों देश में एक देश और एक चुनाव की अवधारणा को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने स्तर से इसके लाभ और हानि का आकलन कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी एक देश एक चुनाव की परिकल्पना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया दी जा रही है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक देश एक चुनाव की अवधारणा को काफी सकारात्मक बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और उस अवधारणा के तहत विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे और आर्थिकी में भी काफी बचत होगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि देखने बोलने और सुनने में यह अच्छा शब्द है लेकिन क्या सरकारें इसके लिए तैयार हैं। क्या हर स्तर से इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है और सभी लोग इससे सहमत होंगे। उन्होंने उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर उदाहरण दिया कि उत्तराखंड में 13 जिले हैं 12 जिलों में एक साथ पंचायत चुनाव होते हैं, जबकि हरिद्वार में अलग समय पर चुनाव होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed