प्रदेश के पर्यटन व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 31 जुलाई की रात्रि में अतिवृष्टि के चलते केदार घाटी में रास्ते क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न पड़ावों पर फंसे हुए लगभग सभी तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा बलों ने लगातार रेस्क्यू अभियान चला कर सुरक्षित निकाल लिया है। केदारनाथ पैदल मार्ग और हाईवे को शीघ्र सुचारु करने के लिए राज्य सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है मार्ग खुलते ही पुनः केदारनाथ यात्रा प्रारम्भ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उन्होंने ने हाल ही में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान हर स्तर पर सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के के साथ साथ उनके भोजन-पानी की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था और पूरे रेस्क्यू अभियान की हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदार घाटी के विभिन्न पड़ावों में फंसे श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने लगभग सभी लोगों को निकाला लिया है। लेकिन इसके बावजूद भी टीमें अभी भी केदारनाथ, लिनचोली, भीमबली, सोनप्रयाग, शेरसी, गुप्तकाशी एवं चैमासी सहित अन्य पड़ावों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जहां बीकेटीसी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों का भी पूर्ण सहयोग रहा वहीं जीएमवीएन एवं स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर भोजन भी उपलब्ध करवाया गया। राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने भी विशेष भूमिका निभाई है।केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आई आपदा के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा बल लगातार रेस्क्यू अभियान चलाकर यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास करते रहे तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष संकट की इस घड़ी में सहयोग करने के बजाय सरकार पर दोषारोपण की राजनीति करता रहा।
Related Articles
चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। देश विदेश के लाखों की तादाद में श्रद्धालु उत्तराखंड के चारों धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं
Posted on Author admin
देहरादून उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। देश विदेश के लाखों की तादाद में श्रद्धालु उत्तराखंड के चारों धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री धामी कर रहे हैं। यात्रा में अव्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों की जमकर […]
Beauty
Breaking
Features
Latest news
Social media
Society
Srinagar
Trending
Uncategorized
Uttarakhand
सीएम धामी एवं भा.ज.यु.मो. राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद तेजस्वी सूर्या ने श्रीनगर में युवा संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग । UK24X7LIVENEWS
Posted on Author admin
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भा.ज.यु.मो. राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद तेजस्वी सूर्या ने श्रीनगर में युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज युवाओं के बीच आकर अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा युवा वह होता है जिसके पैरों में गति होती है, […]
सीएम धामी ने खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर के दर्शन कर प्रदेश के अमन सुख व चहुमुंखी विकास के लिए की पूजा अर्चना । UK24X7LIVENEWS
Posted on Author admin
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज दूसरे दिन खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में दर्शन किये