बीजेपी ने लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत की। Uttarakhand 24×7 Live news
लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी रणनीति तेज कर दी है और इसके तहत पार्टी के सभी नेताओं को जनता से सीधे कनेक्ट होने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसको देखते हुए बीजेपी ने लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत की है। राजधानी देहरादून में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है क्योंकि इन योजनाओं से जनता को काफी लाभ हुआ है और उसके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत भाजपा का एक पदाधिकारी साथ लाभार्थियों से मिलेगा और जानकारी लगा कि उनका केंद्र सरकार की योजना से किस तरह से लाभ मिला है।
