देहरादून स्थान जमा मस्जिद पलटन बाजार में शहर काजी उत्तराखंड मुहम्मद अहमद कासमी और इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी की सरपरस्ती में पलटन बाजार जामा मस्जिद में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे शहर के सम्मानित लोगो ने हिस्सा लिया। इस बैठक में यूसीसी पर गहन चर्चा हुई। शहर क़ाज़ी ने कहा की यूसीसी इस्लामी मान्यताओं पर सीधा हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुफ्ती रईस साहब ने कहा की यूसीसी लाकर सरकार एक धर्म के लोगो को खुश करना चाहती है और आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाना चाहती है। मगर देश और खास तौर पर प्रदेश के लोग इस बहकावे में आने वाले नही है। हम यूसीसी का विरोध करते है और इसके विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा की भारत सरकार द्वारा 2016 में लॉ कमीशन का गठन किया गया था। लॉ कमीशन ने कहा की यूसीसी की कोई जरूरत इस देश को नहीं है। इसके बाद 2023 में दूसरे लॉ कमीशन का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। तो सरकार की ऐसी क्या मजबूरी थी जो सरकार इतनी जल्दी यूसीसी ले आई और उसे विधानसभा से पास करा लिया। हम इसका विरोध करते हैं। इस अवसर पर मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष आकिब कुरेशी ने कहा की यूसीसी इस्लामी कानून पर हमले की साजिश है। यूसीसी कमिटी में किसी इस्लामिक विद्वान का ना लिया जाना इसकी सार्थकता एवं मंशा पर प्रश्नचिन्ह है। आकिब कुरेशी ने आगे कहा ये कानून केंद्रीय कानूनों से टकराता है जिसके लिए संविधान के जानकारों से राय ली जा रही है। इस कानून का विरोध के लिए दिनांक 11 फरवरी 2024 को 10 बजे स्थान धामवाला मस्जिद में शरीयत बचाओ शीर्षक से एक अहम बैठक प्रतावित है। इस बैठक में किस तरह संवैधानिक तरीके से यूसीसी का विरोध किया जाए उसकी रणनीति बनाई जाएगी।
Related Articles
5636 अभ्यर्थी दे रहे पीसीएस मुख्य परीक्षा। Uttarakhand24×7livenews
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस की मुख्य परीक्षा हरिद्वार के पांच केंद्रों सहित पूरे राज्य के सभी 16 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। राज्य लोक सेवा आयोग के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। परीक्षा 26 फरवरी तक रोजाना दो पालियों में 9 से 12 और दोपहर 2:00 बजे से […]
मसूरी में पर्यटकों ने स्थानीय युवक पर किया जानलेवा हमला, चाकुओं से किये गए वार ।
मसूरी रविवार को सात से आठ पर्यटको ने एक स्थानीय युवक पर गाड़ी को साइड ना देने पर चाकुओं और डंडो से वार कर दिया जिससे स्थानीय युवक बूरी तरीके से जख्मी हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया बताया जा रहा है कि पर्यटकों द्वारा […]
दिल्ली में सीडीएस जनरल विपिन रावत से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी’ मंत्री ने गढ़वाल एवं कुमाऊं में ईको टास्क फोर्स सहित देहरादून में बी0 आर0 ओ0 खोलने की करी मांग !
रिपोर्ट : सुनील सोनकर राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को दिल्ली में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ से मुलाकात कर उत्तराखण्ड के गढ़वाल एवं कुमाऊं के रेजिमेंटल सेंटर में ईकोलोजिकल टास्क फोर्स की स्थापना एवं देहरादून में ब्रांच रिक्रूटिंग आफिस कार्यालय स्थापित किए जाने के लिए आवश्यक सहयोग मांगा। उन्होंने जनरल रावत […]