उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य ने देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया अध्यक्ष विधानसभा। Uttarakhand 24×7 Live news
विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित होने पर विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने अपार खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य ने देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया है । उत्तराखंड विधानसभा सभा के सभी सदस्यों को विधेयक पारित करने और सत्र को सुव्यवस्थित संचालित करने में सहयोग के लिए हार्दिक बधाई और धन्यवाद किया है ।
तो वही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी समान नागरिक संहिता को समाज की एकरूपता वाला कानून बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया साथ ही भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी इस विधेयक के पारित होने पर खुशी का इजहार करते हुए विधेयक को जनहित वाला विधेयक करार दिया।
