उत्तराखंड की धामी सरकार बेरोजगारी को कम करने और युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही हैं क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था की वह अपनी सरकार में लोगो को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का काम करेंगे। उसी का नतीजा है की उत्तराखंड में पिछले एक वर्ष में बेरोजगारी की दर 3.5 प्रतिशत घटी है। वर्ष 2021-22 में बेरोजगारी की दर 8.4 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2022-23 में घटकर 4.9 प्रतिशत रह गई है। रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है। विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी अच्छी-खासी बढ़ी है।
सूबे के सेवा योजन मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है की ये एक अच्छी पहल है और आने वाले समय में उनकी सरकार युवाओं को और ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराएगी जिससे उत्तराखंड में बेरोजगारी पूरी तरह खत्म हो सके।