120 शिकायतों का किया गया निस्तारण डीएम दून। Uttarakhand 24×7 Live news
आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए देहरादून की जिलाधिकारी हर सोमवार को जनता दरबार लगाकर उनकी समस्याएं सुनती हैं। जनता दरबार में लोग जिन समस्याओं को लेकर पहुंचाते हैं उनका मौके पर ही निस्तारण किया जाता है। यदि कोई मामला नीतिगत विषय से संबंधित होता है तो उनके लिए भी समय निर्धारित कर जनता को राहत प्रदान की जाती है। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में सोमवार को करीब 120 शिकायतें आई हैं, जहां ज्यादातर शिकायत जमीन विवाद, बिजली, पानी व घरेलू विवाद से जुड़ी हुई रही। वहीं इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि जनसुनवाई में दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
