राजधानी देहरादून में शुक्रवार से आयोजित होने वाले 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम स्थल एफआरआइ पहुंचे और उन्होंने जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों से जाना की कार्यक्रम की रूपरेखा क्या रहने वाली है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले काफी समय से इन्वेस्टर समिट को लेकर काफी संवेदनशील नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री इसके लिए विदेश का भी दौरा कर चुके हैं और देश के कई क्षेत्रों में जाकर उन्होंने उद्योगपतियों से उत्तराखंड में निवेश करने की अपील की है। प्रदेश सरकार का दावा है कि ढाई लाख करोड रुपए निवेश के टारगेट को इन्वेस्टर समिट से पहले ही पूरा कर लिया गया है।
