एंकर :- भारत सरकार के उपक्रम हडको यानि हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में वह राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी राज्य के विकास में हडको की भागीदारी व भावी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं आज राजधानी देहरादून में हडको के क्षेत्रीय कार्यालय में राज्य के विकास में हडको का योगदान अग्रसारित करने हेतु उन्होंने विभिन्न स्तर पर बैठकें की। इसके साथ ही हडको के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ ने शासनस्तर पर मुख्य सचिव एस.एस. संधू एवं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव उर्जा, आर मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव पर्यटन, सचिन कुर्वे तथा टी.एच.डी.सी ऋषिकेश के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, आर.के. विश्नोई से मुलाकात की। उन्होंने विकास कार्यों में हडको द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ ही राज्य के विकास में हडको के योगदान व भविष्य की योजनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उत्तराखंड के विकास में हडको का बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रहा है। हडको उत्तराखण्ड राज्य के विकास हेतु विभिन्न क्षेत्रों में जैसे भूमि अधिग्रहण, सड़क, ब्रिज, रोपवे, टनल का निर्माण व इनके उन्नयन कार्य, अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर विकास योजनाओं, नगर निकायों को अत्मनिर्भर बनाने हेतु तकनीकी/वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। हडको देश के विकास में पिछले 53 सालों से व राज्य के विकास में पिछले 23 सालों से अपना योगदान दे रहा है। राज्य में 100 से ज्यादा नगर निकाय व संस्थान है जो तकनीकी रूप से सक्षम नहीं है उनको संसाधन मुहैया कराने में हडको योगदान देने को प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पद्भार ग्रहण किये एक माह का समय हुआ है। मेरा लक्ष्य है कि अगले पांच वर्ष में हडको देश व राज्य के विकास में हर संभव मद्द दे।