नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तराखंड दिवस समारोह पर नाट्यशाला व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया बहुगुणा ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि देवभूमि वासियों ने अपने अनुभव से देश-विदेश में राज्य का मान बढ़ाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को आगे बढ़ाने को लेकर जो सपना देखा है उसे साकार करने में हमें अपना योगदान देना चाहिए पीएम के वोकल फोर लोकल और वन प्रोडक्ट वन डिस्टिक आह्वान की चर्चा करते हुए कहा कि दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों से आई हमारी मातृशक्ति वह युवा साथियों ने अपना स्टॉल लगाकर कौशल दिखाए पिछले 2 साल में सरकार ने उत्तराखंड के उत्पादों दुर्गम क्षेत्रों की मातृशक्ति को रोजगार से जोड़ने किसानों की आय दोगुनी को लेकर निति बनाई है इसका लाभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में धरातल पर दिख रहा है इस वर्ष उत्तराखंड पवेलियन में 36 स्टाल लगाए गए हैं
जिम हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, उत्तरकाशी, चंपावत, चमोली पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के हस्तशिल्प व हथकरघा के अलावा राज्य पर्यटन खादी बोर्ड और औद्योगिक बोर्ड के भी स्टॉल मौजूद थे।