24 घंटे के अंदर 40 श्रमिकों को निकाला जाएगा बाहर आपदा सचिव। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में 40 श्रमिकों को बाहर निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि प्लान ए, बी और सी के तहत काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले 24 घंटे के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्लान यह है कि मजदूरों को ऑक्सीजन पानी और भोजन आदि पहुंचाई जाए। इसके साथ ही साथ प्लान बी के तहत मलबा को हटाने की प्रक्रिया लगातार जारी है, लेकिन जितना मालवा हटाया जा रहा है फिर मलवा वहां पर गिरता जा रहा है हालांकि अच्छी बात यह है कि मलबा गिरने की तुलना में ज्यादा हटाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि तीसरा प्लान यह है कि ड्रिल करके वहां पर बड़ी-बड़ी पाइपों को भेजा जाए जिसके सहारे वहां पर फंसे मजदूरों को बाहर निकल जाए। आपदा प्रबंधन सचिव ने उम्मीद जताई है कि अगले 24 घंटे के अंदर सभी फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि पल-पल की पूरी जानकारी केंद्र सरकार तक भी पहुंचा जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था को यह कहा गया है कि जितने भी मजदूर वहां पर फंसे हैं उनके परिजनों से संपर्क करें और यह बताएं कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
