उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में 40 श्रमिकों को बाहर निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि प्लान ए, बी और सी के तहत काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले 24 घंटे के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्लान यह है कि मजदूरों को ऑक्सीजन पानी और भोजन आदि पहुंचाई जाए। इसके साथ ही साथ प्लान बी के तहत मलबा को हटाने की प्रक्रिया लगातार जारी है, लेकिन जितना मालवा हटाया जा रहा है फिर मलवा वहां पर गिरता जा रहा है हालांकि अच्छी बात यह है कि मलबा गिरने की तुलना में ज्यादा हटाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि तीसरा प्लान यह है कि ड्रिल करके वहां पर बड़ी-बड़ी पाइपों को भेजा जाए जिसके सहारे वहां पर फंसे मजदूरों को बाहर निकल जाए। आपदा प्रबंधन सचिव ने उम्मीद जताई है कि अगले 24 घंटे के अंदर सभी फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि पल-पल की पूरी जानकारी केंद्र सरकार तक भी पहुंचा जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था को यह कहा गया है कि जितने भी मजदूर वहां पर फंसे हैं उनके परिजनों से संपर्क करें और यह बताएं कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
Related Articles
कर्नाटक की जीत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम कांग्रेस अध्यक्ष। Uttarakhand 24×7 Live news
कर्नाटक में जीत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत की बधाई दी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह जीत राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है। […]
जौनसार बावर में खुलेगा, संगीत केंद्र, जल्द होगी ,भूमि आवंटित: महाराज जागड़ा मेले के सफल आयोजन में जुटी टीम को किया सम्मानित uttrakhand 24×7 livenews
पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि जौनसार-बावर संगीत की लोकप्रियता को देखते हुए वहां एक संगीत केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए स्थानीय लोगों को जल्दी ही भूमि का आवंटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने जौनसार-बावर मेले और महासू देवता के मंदिर पर एक फिल्म बनाने का निर्देश […]
कृषि मंत्री ने लगाई मंडी सचिव को फटकार सेब कास्तकारो का एक माह के भीतर हो शेष भुगतान दिए निर्देश। Uttarakhand 24×7 Live news
काश्तकारों के बकाया भुगतान के मुद्दे पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सख्त कदम उठाते हुए देहरादून मंडी सचिव को एक महीने में भुगतान के आदेश दिए हैं। देहरादून के नजदीकी पर्वतीय जिलों के सेब के किसान देहरादून मंडी में आकर अपने सेब को बड़े आढ़तियों को बेचते हैं। लेकिन पिछले तीन से चार सालों […]