राजधानी देहरादून में आज एक तरफ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री का संबोधन जारी था। तो वहीं दूसरी तरफ तमंचे की नोक पर पांच बदमाश देहरादून की राजपुर रोड मुख्य सड़क से लगते हुए रिलायंस ज्वैलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम दे रहे थे करोड़ों रुपए लूट कर ले गए इन बदमाशों का सुराग टटोलने के लिए पुलिस मौके पर खोजबीन कर रही है। ये घटना सचिवालय और पुलिस हेडक्वार्टर से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई है। जिससे दून पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पांच बदमाशों के इस गैंग ने पहले ज्वेलर्स के यहां रेकी की और फिर हेलमेट और नकाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में दाखिल होकर शॉप में 18 कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद किया इसके साथ ही तमंचे की नोक पर पुरी शॉप में ज्वेलरी को लूट कर घटना को अंजाम दिया ।
घटना को उस वक्त बदमाशों ने अंजाम दिया जब सारी पुलिस राष्ट्रपति ड्यूटी में तैनात थी इसी का फायदा उठाकर और प्लान के मुताबिक पहले से योजना के तहत इस डकैती को अंजाम दिया गया । बदमाशों ने तमंचे की नोक पर घटना को अंजाम तो दिया ही बल्कि सीसीटीवी फुटेज की डीवीआरवी भी साथ ले गए मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का बारीकी से जांच कर रही है ऐसे में लुटेरों की इस ठगी की बड़ी वारदात को करना पुलिस के लिए चुनौती का विषय बन चुका है।