16 अक्टूबर को कांग्रेस दूसरे चरण की किसान सम्मान यात्रा नारसन से रुड़की तक निकालने जा रही है।।वही आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने की अपील की।। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार किसानों की समस्याओं को सदन से लेकर सड़क उठाने का काम कर रही है लेकिन सरकार किसानो की ओर कोई ध्यान नही दे रही है। इसलिए आज किसान धरने पर बैठने को मजबूर हैं।।साथ उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे ड़ेंगू को लेकर कहा कि सरकार मामले गम्भीर नही दिखाई दे रही है।।साथ ही सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेड तक नही मिल रहे है।।इसलिए निजी अस्पताल वाले लोगों से मोटी रकम भी वसूल रहे है।।जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।।सराकर की लापरवाही से कई लोगों की जान भी जा चुकी है।।
Related Articles
मसूरी में पर्यटकों ने स्थानीय युवक पर किया जानलेवा हमला, चाकुओं से किये गए वार ।
मसूरी रविवार को सात से आठ पर्यटको ने एक स्थानीय युवक पर गाड़ी को साइड ना देने पर चाकुओं और डंडो से वार कर दिया जिससे स्थानीय युवक बूरी तरीके से जख्मी हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया बताया जा रहा है कि पर्यटकों द्वारा […]
CM धामी की उपस्थिति में देवीधुरा स्थित मां बाराही धाम के प्रसिद्ध बग्वाल मेले में चले फूल और पत्थर, पाषाण युद्ध में 230 बग्वाली घायल भी हुए ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाल मेले में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने माँ वाराही मंदिर में विधि विधान से पूजा कर राज्य की खुशहाली की कामना की एवं मां वाराही धाम में चार खाम सात थोक के […]
प्रदेश में जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए सीएम। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही इसके लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक साल के अंदर देहरादून, […]