भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे ऋषभ पंत अपने क्रिकेट फेन को दिया ये मैसेज। Uttarakhand 24×7 Live news
चमोली भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से मैदान से दूर हैं. हरिद्वार के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुंबई में इलाज करवा रहे ऋषभ पंत कई महीनों बाद उत्तराखंड पहुंचे. भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे. सड़क दुर्घटना में मौत के मुंह से बाहर आए ऋषभ पंत ने भगवान के दर पर विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लिया.
पारिवारिक मित्र और खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के मुताबिक ऋषभ पंत अस्पताल में इलाज के दौरान ही भगवान लेकिन बीते कई दिनों से नेट प्रैक्टिस और जिम में पसीना बहा रहे ऋषभ पंत अब काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं. ऐसे में भगवान के दर्शन करने के बाद वह रेगुलर मैदान में प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आ सकते हैं. बीते दिनों एक फ्रेंडली मैच में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. ऋषभ पंत और उनका परिवार यह चाहता है कि जल्द से जल्द वह स्वस्थ होकर भारतीय टीम का हिस्सा बनें ऋषभ पंत ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन के साथ-साथ यह प्रार्थना भी की कि इसी महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजेता बने. एक बार फिर से वर्ल्ड कप भारत की झोली में आए. उमेश शर्मा का कहना है कि जिस तरह से एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने अपने आप को दोबारा से तैयार किया है, वह यह बताता है कि उनके अंदर कितनी हिम्मत है. लाखों लोगों की दुआ और डॉक्टर की देखरेख में ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट होने की ओर हैं.
