उपचार के दौरान बालिका की मौत सामाजिक संगठनों ने दून अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप जाने क्या है पूरा मामला। Uttarakhand 24×7 Live news
राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मंगलवार शाम तबीयत बिगड़ने पर जौनसार क्षेत्र से 18 वर्षीय लड़की निशा को भर्ती कराया गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते देर शाम से ही युवती का शव इमरजेंसी के बेड पर ही रख रहा जिसे पुलिस की मदद से अब मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दून मेडिकल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसको लेकर इस मामले में निष्कर्ष निकाला जा रहा है।
