Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Trending Uttarakhand

ठक ठक गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों चढ़े पुलिस के हत्थे। Uttarakhand 24×7 Live news

देहरादून के विभिन्न स्थानों पर टप्पे बाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ठक ठक गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के लगभग ₹6,00,000 मूल्य के 6 मोबाइल फोन एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस वह घटना में प्रयुक्त हौंडा सिटी कार को बरामद किया गया है अभीयुक्त के नाम युसूफ पुत्र शौकत अली रिजवान पुत्र इमरान आदिल पुत्र समसुद्दीन इनमें से दो मेरठ के रहने वाले वह एक बुलंदशहर का रहने वाला है यह तीनों नशे के आदी है अपने नशे की पूर्ति के लिए टप्पे बाजी की घटनाओं को अंजाम देते हैं डीआईजी/एसएसपी ने बताया कि यह टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने से पहले चौक चौराहों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आने जाने वाली गाड़ियों पर लगातार नजर रखते हैं ऐसी गाड़ी को चिन्हित करते हैं जिसमें वाहन चालक द्वारा अपना मोबाइल फोन सीट पर रखा हो उसके बाद एक आदमी उस वाहन के पास जाकर अपना पैर उसके पहिए के नीचे आने की बात कहकर उससे गाड़ी का शीशा खुलवाते हुए उसे अपनी बातों में उलझाते हैं उन्होंने बताया कि इसी बीच दूसरा व्यक्ति दूसरी तरफ से जाकर गाड़ी का सीट पर रखा मोबाइल फोन चोरी कर लेता है 27 मई 2023 को रिस्पना पुल के पास इसी तरह की एक घटना घटी थी जिसमें पत्रकार अतुल चौहान द्वारा उनका आईफोन_14 चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था थाना नेहरू कॉलोनी में अभियोग पंजीकृत किया गया था दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की मोथरोवाला क्षेत्र में दिल्ली नंबर की एक होंडा सिटी कार में सवार कुछ व्यक्ति एक आईफोन को सस्ते दामों में बेचने का प्रयास कर रहे हैं जो संभवत नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना से संबंधित हो सकता है इसी बीच पुलिस टीम द्वारा मोथरोवाला क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग शुरू की गई जिसमें दिल्ली नंबर की एक होंडा सिटी कार मोथरोवाला की ओर से आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास करने पर कार चालक द्वारा तेजी से वाहन को मोड़ कर दूसरी दिशा में भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने पीछा कर उनको रोक लिया वह मौके से उनको गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *