राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा इस दौरान उन्होंने 1 घंटे का मौन रखा वही पूरे मामले में हरीश रावत ने कहा कि आज मुझे सरकार की नीतियों के खिलाफ मजबूरन धरना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से सरकार अतिक्रमण तोड़ने का अभियान चला रही है वह पूरी तरह से गलत है सरकार ऐसे अतिक्रमण भी तोड़ रही है जोकि कई सालों पुराने हैं और हमारी आस्था से जुड़े हुए हैं आज सरकार उन तथाकथित अतिक्रमण को हटाने के नाम पर उन लोगों को डराने और धमकाने का काम कर आतंक और भय का माहौल बनाया जा रहा है । हम चाहते हैं कि जो काफी सालों या आजादी से पहले बसे हैं उन के लिए एक पॉलिसी बनायी जाए साथ ही जिन लोगों को हटाया जा रहा है उन लोगों के लिए उचित स्थान भी दिया जाए साथ ही उन्होंने बताया कि स्थिति यह है कि गर्जिया देवी,गूलरभोज मंदिर जो कि ऐतिहासिक मंदिर है उसे भी नोटिस दिया गया है आज स्थिति यह है कि जो मजा लें बहुत पहले की है जिनमें हिंदू आस्था रखता है उन्हें भी तोड़ा जा रहा है सरकार को चाहिए कि इसका सॉल्यूशन निकाला जाए।
Related Articles
शहीद सैनिक समारोह के तहत शहीदों के परिजनों को शॉल व ताम्रपत्र देकर किया सम्मानित । UK24X7LIVENEWS
✍️मनमोहन भट्ट शहीद सैनिक सम्मान समारोह के तहत उतरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक से शहीद राईफल मैन राकेश चौहान व दिनेश सिंह रावत के घर आंगन की पवित्र मिटृी एकत्रित कर उनके परिजनों को शॉल व ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया । उत्तरकाशी जनपद से 11 शहीदों के घर आंगन की मिटृी को एकत्र […]
देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला की शुरुआत, 86 फीट ऊंचे झंडे जी का किया गया आरोहण। Uttarakhand 24×7 Live news
राजधानी देहरादून में लगने वाले ऐतिहासिक झंडा मेले की शुरुआत हो गई है। देहरादून में दरबार साहिब झंडेजी का शनिवार को आरोहण किया गया। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर से आए श्रद्धालुओं ने जय जयकारों के बीच झंडे जी का आरोहण किया। झंडे जी के आरोहण के लिए कई दिन पहले से ही […]
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने टपकेश्वर महादेव मन्दिर में किए दर्शन। Uttarakhand 24×7 Live News
देहरादून। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने मंगलवार को टपकेश्वर महादेव के दर्शन किए। मंदिर समिति के द्वारा वैदिक परंपरा के अनुसार श्री महाराज जी का स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्रीमहंत कृष्णा गिरी जी महाराज के साथ विशेष […]