30 मई से 30 जून तक बीजेपी चलाएगी महासंपर्क अभियान। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की सोमवार देर रात मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महामंत्री संगठन अजेय कुमार सहित तीनों महामंत्री मौजूद रहे। इस बैठक में पार्टी के महासंपर्क अभियान और उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी के संभावित रैली को लेकर भी मुख्यमंत्री और संगठन के बीच चर्चा हुई। आगामी 30 मई से 30 जून तक बीजेपी ने महासंपर्क अभियान चलाने जा फैसला किया है। इसको लेकर 19 और 20 मई को कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
