सामान नागरिक संहिता कानून को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आगामी 30 जून तक सामान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह से कमेटी काम कर रही है ऐसे में सामान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट जल्द तैयार होने जा रहा है। उनका कहना है कि को ड्राफ्ट उत्तराखंड सरकार लागू करने जा रही है देश के दूसरे राज्यों की सरकारों को भी समान नागरिक संहिता को लागू करना चाहिए। आपको बता दें कि उत्तराखंड में सामान नागरिक आचार संहिता को लेकर पिछले चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया था। प्रदेश में दोबारा से बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए गया। इसके ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए 5 विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है। सभी विषय विशेषज्ञ आम जनता और अन्य लोगों से राय लेकर इस ड्राफ्ट को तैयार करने में जुटे हैं।
