चारधाम मार्गों पर पुलिस की ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए उत्तराखंड पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस विशेष अभियान के तहत तीर्थ स्थलों व गंगा के किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है गौरतलब है कि अभी तक ऑपरेशन मर्यादा के तहत 7 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है साथ ही अभियान के तहत 2 हजार से ज्यादा व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है जिन से लाखों रुपए जुर्माना भी वसूला गया है वही डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पुलिस की छवि खराब करने वालों के विरोध भी पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
