उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश से संचालित फर्जी नोट बनाने वाले गैंग को धर दबोचा उत्तर प्रदेश में संचालित नोटों की फैक्ट्री का खुलासा
आज उधम सिंह नगर पुलिस के कप्तान मंजूनाथ टीसी द्वारा किया गया है जहां नोटों की खेप के साथ राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ,वूटा 2 माफियाओं को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 2208500 (वाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये) नकली करेंसी नोट 500 रुपये के कुल 4417 नोट व पांच सौ के एकतरफा छपे कुल 18 नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। दो नहीं करेंसी माफियाओं से पूछताछ के बाद उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के भोजपुर क्षेत्र स्थित रोड के किनारे जनसेवा केन्द्र के अंदर जाली नोट बनाने की मशीन मानीटर लेनोवो कंपनी, एक अदद प्रिंटर HP कंपनी एक अदद मिनी सीपीयू एक डाटा के बिल व एक अदद पेपर कटर जिसमें ब्राईट आफिस लिखा तथा एक पेपर रिम कुल 100 अदद एक तरफ छपे हुये जाली नोट दो.OMV336910 के दो. OMV336911 के दो तथा बिना सीरियल नंबर अंकित नोट के पिछले सिरे के एक तरफ छपे हुये कुल 12 नोट तथा पूर्ण रूप से छपे हुये सीरियल नंबर OCM536760 का एक नोट तथा OCM 536736 नोट बरामद किये।