राज्य में भारतीय वन सेवा के वरिष्ठतम अधिकारी अनूप मलिक को प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) के पद तैनात किए जाने पर माननीय मंत्री वन विभाग से शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर मा० मंत्री ने उन्हें नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए राज्य व विभागीय हित में निरन्तर कार्यरत रहने का मशविरा दिया गया।
