नाबालिग से दुष्कर्म व अपहरण के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। Uttarakhand 24×7 Live news
नाबालिग के साथ दुष्कर्म व अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे एक दूसरे आरोपी को भी आज लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बतादें की बीते कुछ माह पहले लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकबरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि पडोस में रहने वाले एक युवक द्वारा उनकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर अपरहण कर लिया किया गया है। जिसके चलतें पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए लड़की को भी बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। वही इस मामले में आरोपी का साथ देने वाला इसका साथी अभी भी पुलिस से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी जिसके फलस्वरूप पुलिस ने आज फरार आरोपी गौतम पुत्र मोहर सिंह निवासी बहादुरपुर जट थाना पथरी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहादुरपुर जट से गिरफ्तार कर लिया है।
