विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी को किया गिरफ्तार। Uttarakhand 24×7 Live news
विकास नगर में एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल पूरा मामला विकासनगर के हरबर्टपुर क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति ने पिता की मृत्यु के बाद अपनी जमीन की विरासत अपने व अपने भाई के नाम दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र क्षेत्रीय पटवारी ओम प्रकाश को दिया। विरासत दर्ज करने की एवज में पटवारी ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की।
पीड़ित की शिकायत पर सतर्कता सेक्टर देहरादून रेनू लोहिनी ने मामले की गोपनीय जांच करते हुए ट्रैप टीम का गठन किया। टीम के द्वारा रंगे हाथ 10 हजार की रिश्वत लेते समय रिश्वतखोर एटन बाग क्षेत्र के लेखपाल ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
