उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने वाले चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। परिवहन विभाग ने चार धाम यात्रा में शामिल होने वाली गाड़ियों के लिए 3 अप्रैल से ग्रीन कार्ड का आवंटन शुरू करेगा। इसके साथ ही साथ सामान्य श्रद्धालुओं को वेबसाइट के माध्यम से ट्रिपकार्ड बनवाना होगा। हालांकि केवल व्यवसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया गया है। निजी वाहनों से चारधाम यात्रा पर जाने वालों को केवल ट्रिप कार्ड बनवाना होगा।
उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग भी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा है। चारधाम यात्रा के दौरान परिवहन निगम की 100 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग की ओर से लगातार कवायद की जा रही है। जिसके तहत 30 हजार ग्रीन कार्ड और 50 हजार ट्रिप कार्ड के साथ ही सभी गाड़ियों का फिटनेस कराया जाएगा। इस बार परिवहन विभाग 100 अतिरिक्त बसों को चारधाम यात्रा रूट पर लगाया जाएगा। जबकि, 350 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी विभाग कर रहा है।
ग्रीन कार्ड के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
पंजीयन प्रमाणपत्र
उत्तराखंड राज्य का कर जमा प्रमाणपत्र
फिटनेस प्रमाणपत्र
उत्तराखंड राज्य का परमिट
वाहन का बीमा प्रमाणपत्र
प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र
ट्रिप कार्ड के लिए ये हैं दस्तावेज जरूरी
वैध चालक लाइसेंस
चालक लाइसेंस पर हिल पृष्ठांकन यानी पहाड़ में वाहन संचालन से संबंधित अनुमति
उत्तराखंड राज्य का परमिट
राज्य का कर भुगतान प्रमाणपत्र
वाहन में यात्रा करने वाले यात्रियों की निर्धारित प्रारूप में सूची