उत्तराखंड में चार धाम यात्रा आगामी 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा की सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और सुव्यवस्थित यात्रा के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसके लिए सभी विभागों से लगातार कोआर्डिनेशन किया जा रहा है और आज भी पर्यटन विभाग के साथ बैठक की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम महापंचायत की तमाम आशंकाओं को लेकर कहा कि उनके अनुरूप ही यात्रा को सुचारू किया जाएगा। चार धाम महापंचायत की जो मांगे हैं उसके तहत और बाहर से आने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया हो सके उसी के तहत काम किया जा रहा है।
अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को दिन 12 बजकर 41 मिनट पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे
श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे
श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 22 अप्रैल दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा तैयारियों को पूरा करने हेतु 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के तहत चारधाम यात्रा तैयारियों में जुटे संबंधित विभाग
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह चारधाम यात्रा पंजीकरण साढ़े छ: लाख के करीब
चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन ने चारधाम यात्रा तैयारियों हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिये यात्रा तैयारियों की मानिटरिंग