उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को रिफॉर्म किया है। जिलों की कई इकाइयों का विस्तारीकरण हुआ है तो वहीं मोर्चा और बूथों पर भी नई टीमें गठित की गई हैं। उत्तराखंड में संगठन को रिसफ़ल करने के लिए भाजपा इन दिनों युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। पार्टी के संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि 1 मार्च से प्रदेश भर में नई कार्यकारिणी के गठन का अभियान शुरू किया गया है और इसे 30 मार्च तक पूरा कर दिया जाएगा जिसमें हर एक बूथ पर 11 लोगों की कमेटी बनाई जा रही है जिनके अलग-अलग काम होंगे और हर एक ग्रुप पर तकरीबन 30 से 40 लोगों की एक कमेटी भाजपा तैयार कर रही है।
मैन्युअल से डिजिटल पर शिफ्ट हुई भाजपा
वही इसके अलावा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी मैनुअल कमेटियों के गठन के साथ-साथ इसे ऑनलाइन भी कर रही है। उत्तराखंड भाजपा के संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सरल ऐप के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ एक ऐप के जरिए कनेक्ट कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से आज के दौर में तकनीकी का हमारे जीवन और समाज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका हो चली है लिहाजा संगठन भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए मैनुअल के साथ-साथ इसका डिजिटलाइजेशन भी कर रहा है। आदित्य कोठारी ने बताया कि पार्टी के हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता को उसकी जिम्मेदारियों के आधार पर इस ऐप में रजिस्टर्ड किया गया है और सभी कार्यकर्ताओं को ऐप के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट किया गया है इसके जरिए देशभर के कार्यकर्ता किसी अन्य कार्यकर्ता से जुड़ सकते हैं और वह इस ऐप के जरिए अपने दिए हुए कार्यों के साथ-साथ अपनी कई तरह की गतिविधियों को देख सकते हैं।