नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बजट सत्र के दौरान नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में 5 दिन का बजट सत्र तय हुआ था, लेकिन समय से पहले ही सत्र को समाप्त कर दिया जाता है। सरकार नहीं चाहती की प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर विपक्ष अपनी आवाज बुलंद कर सके। पूर्व बजट में सरकार द्वारा जो धनराशि विभागों की दी गई उसका केवल 40% ही खर्च हो पाया जोकि अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सरकार को विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है। आज प्रदेश में नौकरशाही पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। राज्य में आय के संसाधन कैसे जुटाए जाए इसका कोई रोडमैप सरकार के पास नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि नकल विरोधी कानून लाकर सरकार ने युवाओं की आवाज को दबाने का काम किया है।हिमाचल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब में जब पुरानी पेंशन लागू हो सकती है तो उत्तराखंड राज्य में सरकार क्यों नहीं लागू करना चाहती है। अंकिता हत्याकांड में माता पिता की सीबीआई जांच के मांग के बाद भी सरकार जांच करवाने से पीछे हट रही है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 13 मार्च को सत्र शुरू होने से पहले 12 मार्च कार्यमंत्रणा की बैठक में 13 और 14 मार्च का कार्य तय किया गया, लेकिन 15 मार्च को सत्र शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा की बैठक में विपक्ष को नही बुलाया जाता, जोकि नियमों के विरुद्ध है। इस वर्ष बजट में पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के बजट को कम कर दिया गया, तो क्यों सरकार अपनी पीठ थप थापने का काम कर रही है।
Related Articles
मजारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अवैध मज़ारों को लेकर हटाने का अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत उत्तराखण्ड में काफी मज़ारों पर धामी का बुलडोज़र भी चल चुका है लेकिन इस अभियान से मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है और प्रदेश […]
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने टपकेश्वर महादेव मन्दिर में किए दर्शन। Uttarakhand 24×7 Live News
देहरादून। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने मंगलवार को टपकेश्वर महादेव के दर्शन किए। मंदिर समिति के द्वारा वैदिक परंपरा के अनुसार श्री महाराज जी का स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्रीमहंत कृष्णा गिरी जी महाराज के साथ विशेष […]
सीएम धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बाबा केदारनाथ के दर्शनों को श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं विश्व कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की,एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों […]